गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

द. ऑस्ट्रेलिया की निगाह तनवीर पर

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण ऑस्ट्रेलियाकी टीम रेडबैक्स अपने घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल के पहले सत्र में 22 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को लेने पर विचार कर रही है।

तनवीर को 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के ही मध्यक्रम के बल्लेबाज यूनिस खान की जगह पर टीम में लिया जा सकता है।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (एसएसीए) के हाई परफोरमेन्स मैनेजर जेमी काक्स ने कहा कि रेडबक्स इस प्रतिभाशाली गेंदबाज के छोटे प्रारूप के अनुभव का फायदा उठाना चाहता है।

उन्होंने कहा वह अपना उलटा पाँव पहले रखने के एक्शन से अच्छी गेंदबाजी करता है। वह एक ऐसा गेंदबाज है जो अपने यार्कर और हैरत में डालने वाली धीमी गेंद से विरोधी टीम को पस्त कर सकता है।

उन्होंने कहा उसका टीम से जुड़ना उत्साहजनक रहेगा। आशा है कि दूसरे छोर से गेंदबाजी करने के लिए शान टैट भी तब तक फिट हो जाएँगे।