• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

तेंडुलकर ने पानी बचाने की अपील की

सचिन तेंडुलकर
अपने सामाजिक सरोकारों की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए सचिन तेंडुलकर ने स्थानीय प्रशासन के लिए किए गए एक विज्ञापन में पानी की किल्लत झेल रहे मुंबईवासियों से पानी संभलकर खर्च करने की अपील की है।

टीम इंडिया की ड्रेस में तेंडुलकर ने बृहनमुंबई नगर निगम के ‘पानी बचाओ’ अभियान के तहत बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित एमसीए मैदान पर विज्ञापन की शूटिंग की।

बीएमसी इंजीनियर और क्रिकेट स्तंभकार द्वारकानाथ सांझगिरी ने कहा कि विज्ञापन में सचिन ने हिन्दी और मराठी भाषा में पानी बचाने का संदेश दिया है।

मराठी में उन्होंने कहा 'पानी वाचवा, मुंबई जागवा’ और हिन्दी में कहा,‘पानी की रक्षा, मुंबई की सुरक्षा’। तीस सेकंड के विज्ञापन की शूटिंग यूरेका फिल्म्स ने की है और इसका निर्देशन मेघनाद कुलकर्णी ने किया है। यह दस दिन के भीतर टीवी पर और मल्टीप्लेक्स में दिखाया जाएगा।

सचिन ने बताया कि पानी बचाने के लिए वह शावर लेने की बजाय बाल्टी में पानी भरकर नहाते हैं। उनके विज्ञापनों के पोस्टर बनाकर भी शहर में लगाए जाएँगे। (भाषा)