तीसरे वनडे पर 'पानी फिरा', सीरीज पर भारत का कब्जा
मीरपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़कर रद्द हो गया। भारत ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। सीरीज में लगातार तीसरा मैच वर्षा से प्रभावित रहा और एक समय ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गई। भारत ने एक बार फिर बल्लेबाजी में लड़खड़ाहट दिखाई और 34.2 ओवर में 119 रन पर अपने नौ विकेट गंवा दिए थे।लेकिन इसके बाद बारिश के कारण फिर खेल होने की कोई संभावना नहीं रही और दोनों अंपायरों ने भारतीय कप्तान सुरेश रैना तथा बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम से हाथ मिलाने के बाद मैच रद्द कर दिया। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे और इस तरह उसने सीरीज अपने नाम कर ली।भारत ने लगातार दूसरे मैच में खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दूसरे वनडे में भारतीय टीम 105 रन पर सिमट गई थी तो इस बार उसने अपने नौ विकेट 119 रन पर गंवा दिए थे। भारतीय पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 63 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रन बनाए। कप्तान सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 25 रन में तीन चौके लगाए। पिछले मैच में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने बल्ले से अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 36 गेंदों में नाबाद 25 रन में चार चौके लगाए। दहाई की संख्या में पहुंचने वाले एक अन्य भारतीय बल्लेबाज विकेटकीपर रिद्धिमान साहा रहे, जिन्होंने 16 रन बनाए। रोबिन उथप्पा 5, अजिंक्य रहाणे 3. अंबाति रायुडू 1 और मनोज तिवारी 2 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और लेफट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने 7.2 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। पिछले वनडे में अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट लेने वाले मध्यम तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने आठ ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट लिए। अल अमीन हुसैन के हिस्से में 23 रन पर दो विकेट आए।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खौफनाक रही और उसने नौवें ओवर तक चोटी के तीन बल्लेबाजी गंवा दिए। उथप्पा 5 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा का शिकार बने। अगले ओवर में रहाणे अल अमीन की गेंद पर नासिर हुसैन को कैच थमा बैठे। हुसैन ने ही उथप्पा का कैच लपका था। रायुडू (1) को तस्कीन ने विकेकीपर मुशफिकुर से कैच करा दिया। भारतीय पारी के 8.3 ओवर के समय बारिश आ गई थी। खेल जब फिर शुरु हुआ तो ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गई लेकिन भारत को चौथा झटका जल्द ही लग गया जब अल अमीन ने तिवारी को 2 रन पर आउट कर दिया। पुजारा और रैना ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 41 रन जोड़े। रैना को शाकिब ने मुशफिकुर के हाथों कैच कराया। पुजारा ने फिर साहा के साथ छठे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद भारत ने आठ रन के अंतराल में साहा, पुजारा और अक्षर पटेल के विकेट गंवा दिए। भारत का स्कोर आठ विकेट पर 97 रन हो गया। भारत का नौवां विकेट मोहित शर्मा के रूप में 119 के स्कोर पर गिरा। इस विकेट के गिरने के बाद अगले ओवर में फिर बारिश आई, जिसके बाद मैच रद्द होकर ही समाप्त हुआ। (वार्ता)