• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

तीन टेस्ट की सिरीज चाहते हैं:विटोरी

भारत
न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने आगामी मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित घरेलू सिरीज के दौरान एक और टेस्ट खेलने की भारत की माँग का आज समर्थन किया।

विटोरी ने कहा कि इस सिरीज में दो की बजाय तीन टेस्ट होने पर श्रृंखला अधिक रोचक हो जाएगी। मैं इसकी संभावना से रोमांचित महसूस कर रहा हूँ1 मुझे लगता है कि दोनों टीमों के अधिकतर खिलाड़ी तीसरा टेस्ट मैच भी खेलना चाहते हैं।

इस सिरीज में पहले दो टेस्ट मैचों का ही कार्यक्रम तय था लेकिन भारत ने पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से एक और टेस्ट रखने का अनुरोध किया है। इस सिरीज में टेस्ट मैचों के पहले एक ट्‍वेंटी-20 और पाँच वनडे मैच भी खेले जाएँगे।

विटोरी ने कहा कि तीन टेस्ट होने पर किसी भी टीम के श्रृंखला में जीत के मौके बढ़ जाएँगे। हकीकत यह है कि भारत इस समय दुनिया की श्रेष्ठ टीमों में से एक है और हरेक शख्स तीसरा टेस्ट खेले जाने का स्वागत करेगा।