• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

...तब वापसी कर सकते हैं शाहिद अफरीदी

...तब वापसी कर सकते हैं शाहिद अफरीदी -
FILE
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ हफ्तों बाद ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बुधवार को कहा कि जैसे ही ‘टीम प्रबंधन और प्रशासन के हालात में सुधार’ होगा, वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

अफरीदी ने हैम्पशायर की ओर से खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है।

पिछले महीने वनडे टीम की कप्तानी से हटाए गए और फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद में फंसे अफरीदी इंग्लैंड के घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में हैम्पशर की ओर से खेलेंगे। पीसीबी से हुए विवाद के बाद अफरीदी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में 45 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

अफरीदी ने हवाई अड्डे पर कहा कि मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे हैम्पशर की ओर से खेलने का मौका मिल रहा है क्योंकि मैं चाहे जहां भी खेलूं, मेरी पहचान एक पाकिस्तानी के रूप में होती है और अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट का नाम रोशन होता है। तमाम विवादों के बावजूद अफरीदी ने साफ किया कि वह अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के लिए फिर से खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं आज जो कुछ हूं वह पाकिस्तान की वजह से हूं। मेरी पहचान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की है। और इससे ज्यादा मेरे लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है।

उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन और प्रशासन की स्थितियों में सुधार होने पर मैं वापसी करने की कोशिश करूंगा। फिलहाल मुझे ऐसा लगता है कि माहौल और परिस्थितियों मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उचित नहीं हैं।

अफरीदी ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट के इस पद से हटने तक वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। (भाषा)