Last Modified: जोहानिसबर्ग ,
गुरुवार, 5 जून 2014 (12:20 IST)
डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने
FILE
जोहानिसबर्ग। एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के 4 पुरस्कार जीत लिए जिनमें वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार शामिल है।
डिविलियर्स को साथी खिलाड़ियों की वोटिंग के आधार पर 'प्लेयर्स ऑफ द ईयर' (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर) और आम जनता के वोट के आधार पर 'फैंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया।
एकमात्र पुरस्कार जो उन्हें नामांकन के बावजूद नहीं मिल सका, वह वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का था, जो किंटोन डिकाक को मिला।
इमरान ताहिर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया जबकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गेंद और जैक कैलिस को केएफसी ‘सो गुड’ पुरस्कार दिया गया। मरिजाने काप को लगातार दूसरे साल वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया। (भाषा)