1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

डबल साइड वाले बल्ले का इस्तेमाल

डबल साइड बल्ला
लंबी जद्दोजहद के बाद क्रिकेट जगत में पहली बार दोनों तरफ से खेले जाने लायक बल्ले के इस्तेमाल की इजाजत मिली है।

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टवेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर पहली बार इस बल्ले का इस्तेमाल करेंगे, जबकि विक्टोरिया के ऐडन ब्लिजार्ड आठ जनवरी को इस अनूठे बल्ले को आजमाते हुए नजर आएँगे।

इस डबल साइड वाले बल्ले से खिलाड़ी को दोनों तरफ के हिस्सों से शॉट लगाने की आजादी होगी। वार्नर ने अभ्यास के दौरान इसी तरह के एक बल्ले से कई आकर्षक शॉट लगाए।

बाद में उन्होंने कहा कि इससे मुझे रिवर्स स्वीप लगाते समय बल्ले को दूसरे हाथ में पकड़ने की जरूरत नहीं होगी। इस बल्ले से मैं आसानी से वह शॉट खेल सकता हूँ, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इससे बल्लेबाजों के हाथ में कोई बड़ी ताकत आ जाएगी।