1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

ट्वेंटी-20 टीम में शोएब शामिल नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम खिलाड़ी शोएब अख्तर क्रिकेटर ट्वेंटी20
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चार से आठ अक्टूबर तक आयोजित होने वाले आरबीएस राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली इस्लामाबाद टीम में तुनकमिजाज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को शामिल नहीं किया है।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) शफकत नगमी को प्रायोजकों द्वारा यहां सोमवार को टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत के लिए आयोजित समारोह में खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर देने से शोएब को टीम में शामिल नहीं करने के मामले में कई सवालों का सामना करना पड़ा।

शफकत ने कहा कि हम अभी भी शोएब को इस टूर्नामेंट में शामिल कर सकते हैं क्योंकि इसकी शुरुआत होने में अभी काफी समय है। हालांकि इस्लामाबाद टीम के क्षेत्रीय अध्यक्ष शकील शेख ने समाचार पत्र 'डान' को दिए साक्षात्कार में खुलासा करते हुए कहा कि 16 सदस्यीय उनकी टीम में शोएब का नाम शामिल किया गया था, जिसे संभवत: पीसीबी ने बाद में हटा दिया।

उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं टीम के सदस्यों वाली सूची पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें शोएब का नाम था। मुझे नहीं पता कि जब यह सूची पीसीबी को सौंपी गई तो उसके बाद क्या हुआ।

पीसीबी के अधिकारी सकीब इरफान ने बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हाँ, इस्लामाबाद ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों के स्थान पर 16 सदस्यों की सूची भेजी थी, जिसमें शोएब का नाम 16 वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद हमारे क्लर्क ने उसका नाम काट दिया क्योंकि ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए केवल 15 सदस्यीय टीम की ही अनुमति है।

यह पूछे जाने पर कि इस संबंध में शफकत स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं कर सके? सकीब ने कहा कि टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत के लिए आयोजित समारोह में खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करना पूर्व निर्धारित नहीं था, लेकिन प्रायोजकों ने इसकी घोषणा स्वयं ही कर दी।

उन्होंने कहा कि प्रायोजकों द्वारा प्रदर्शित खिलाड़ियों की सूची में दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल ा लेकिन वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार वह खेलने के लिए फिट नहीं हैं, इसलिए यह सूची अंतिम सूची नहीं है।

हालाँकि सूत्रों का कहना है कि शोएब का नाम सूची से इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने पीसीबी की अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा लगाए गए 70 लाख रुपए का जुर्माना अभी भरा नहीं है।