Last Modified: पटियाला ,
शनिवार, 21 मई 2011 (15:07 IST)
टीम इंडिया को कोचिंग देना चाहते हैं अजहर
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भारतीय टीम को कोचिंग देने के प्रति रूचि दिखाते हुए कहा कि अगर बीसीसीआई को भविष्य में उनकी सेवाओं की जरूरत होगी तो वे यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।
अजहर ने यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में कहा, ‘‘अगर वे भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी स्तर पर मेरी सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मेरी सेवाएं बीसीसीआई के लिए उपलब्ध रहेंगी।’’ मुरादाबाद से सांसद यहां एनआईएस पटियाला के स्पोर्ट्स कोचिंग के 48वें डिप्लोमा कोर्स के दीक्षांत समारोह के मौके पर आए थे। बीसीसीआई ने हाल में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान डंकन फ्लेचर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है। (भाषा)