• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बोर्ड को रिपोर्ट सौंपी
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 15 मई 2010 (14:26 IST)

टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बोर्ड को रिपोर्ट सौंपी

ट्वेंटी20 विश्व कप
ट्वेंटी20 विश्व कप में भारतीय टीम के मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने आज वेस्टइंडीज में टीम के खराब प्रदर्शन की रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी दी जिसमें उन्होंने फिटनेस और अनुशासनात्मक मुद्दों को उजागर किया है।

बिस्वाल ने कहा कि उन्होंने दौरे की अपनी रिपोर्ट में बोर्ड को कुछ सिफारिशें की हैं। भारत सुपर आठ चरण में एक भी मैच जीतने में नाकाम रहने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गया था।

यहाँ बीसीसीआई मुख्यालय में करीब डेढ़ घंटा बिताने के बाद बिस्वाल ने संवाददाताओं से कहा ‘मैंने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में प्रदर्शन की रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। बीसीसीआई रिपोर्ट को देख रहा है और वे आपसे बाद में बात करेंगे।’

उन्होंने कहा ‘यहाँ कुछ मुद्दे हैं जिनकी मैंने बीसीसीआई को सिफारिश की है और मुझे उम्मीद है कि बोर्ड को पता है कि इसके संबंध में कैसे प्रतिक्रिया करनी है और उम्मीद करता हूँ कि बोर्ड इस बारे में प्रतिक्रिया देगा।’

एक सूत्र ने कहा कि बिस्वाल जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं वह फिटनेस, अनुशासन और शार्ट पिच गेंदबाजी खेलने में परेशानी है जो कमी वेस्टइंडीज की उछाल भरी पिचों पर उजागर हुई थी।(भाषा)