Last Modified: दुबई ,
बुधवार, 4 जून 2014 (20:20 IST)
टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसली
कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर कायम
FILE
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम आज जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई लेकिन विराट कोहली बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं। भारत ने अपना दूसरा स्थान श्रीलंका को गंवा दिया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी।
श्रीलंका ने इंग्लैंड पर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की, जिससे उसे एक रेटिंग अंक का फायदा हुआ और उसके 112 अंक हो गए, जो भारत के रेटिंग अंक के बराबर थे। हालांकि जब दशमलव के अंक की गणना की गई तो एंजेलो मैथ्यूज की टीम ने भारत को पछाड़ दिया।
व्यक्तिगत रैंकिंग में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छठे स्थान पर बने हुए जबकि शिखर धवन एक पायदान के नुकसान से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। रोहित शर्मा ने 20वां स्थान हासिल कर शीर्ष 20 में जगह बना ली।
गेंदबाजों में आफ स्पिनर रविंद्र जडेजा एक पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गए और वह शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
इस सूची में इंग्लैंड के आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल और श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने दोनों टीमों के बीच श्रृंखला के प्रदर्शन के आधार पर पहली बार शीर्ष 20 में प्रवेश किया। श्रीलंका ने पांचवां और अंतिम मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला 3-2 से जीती थी।
ट्रेडवेल 18 पायदान के फायदे से 627 रेटिंग अंक से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 12वें जबकि सेनानायके 20 पायदान के फायदे से 623 रेटिंग अंक से 13वें स्थान पर पहुंच गए। ट्रेडवेल और सेनानायके ने श्रृंखला में नौ नौ विकेट हासिल किए थे।
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए और वह शीर्ष 10 में कायम हैं। उन्होंने श्रृंखला में 44.40 के औसत से 222 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। (भाषा)