• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:21 IST)

जी ने रद्द किया प्रसारण करार

बीसीसीआई पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप

जी ने रद्द किया प्रसारण करार -
भारतीय टीम के तटस्थ स्थानों पर होने वाले मैचों के प्रसारण के लिए बीसीसीआई के साथ किये गए पाँच साल के अनुबंध से मंगलवार को जी टेलीविजन ने पल्ला झाड़ लिया।

इससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने आयरलैंड में होने वाली श्रृंखला खटाई में पड़ गई है।

जी समूह के सीनियर उपाध्यक्ष आशीष कौल ने बताया हमने यह अनुबंध रद्द करने का फैसला किया है।

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 जून से एक जुलाई तक बेलफास्ट में तीन वनडे और मेजबान आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे खेलना है।

ये उन 25 मैचों का हिस्सा हैं, जिनका प्रसारण पिछले साल घोषित करीब दो लाख ॉलर के अनुबंध के तहत जी टीवी को करना था।
कौल ने इस सौदे के रद्द होने के लिए बीसीसीआई के रवैये को दोषी ठहराया।

उन्होंने कहा यह बोर्ड के दोहरे मानदंड के कारण हुआ है। निम्बस को दोबारा की गई बातचीत में बड़ी छूट दी गई, लेकिन इस बारे में हमसे बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझा गया। निम्बस के पास भारत में 2008-09 तक होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार हैं।