• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

छेड़छाड़ मामले में पोमेरबाश को जमानत

छेड़छाड़ मामले में पोमेरबाश को जमानत -
FILE
आईपीएल 5 में विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। स्पॉट फिक्सिंग और शाहरुख द्वारा बुधवार रात की एमसीए से हुआ विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार रात एक आईपीएल खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश ने एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ की और विरोध दर्ज कराने पर महिला के साथ ही उसके मित्र की भी पिटाई कर दी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

दिल्ली के पांच सितारा होटल में हुई इस घटना से नाराज होकर महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस खिलाड़ी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। इसी आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन की जमानत मिल गई। साथ ही अदालत ने मामले को महिला अदालत में रैफर कर दिया गया।

महिला से छेड़छाड़ करने वाला खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश है और उसने शराब के नशे में यह हरकत की। ल्यूखिलापुलिधारा 323, 354 तहमामलदर्उसगिरफ्तालियहै। पोमेरबापहलतरहरकचुकहैं।

इस ब‍ीच घटना से नाराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के टीम प्रबंधन ने पॉमर्सबैच को टीम से सस्पैंड कर दिया है। यह पोमेरबाश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

घटनप्रतिक्रियव्यक्करतहुआईपीएकमिश्नराजीशुक्लकहि आईपीएकिसखिलाड़व्यवहालिजिम्मेदानहीहैउन्होंनकहि पुलिरिपोर्आनबाखिलाड़खिलाकार्रवाजाएगी। (एजेंसियां)