छेड़छाड़ मामले में पोमेरबाश को जमानत
आईपीएल 5 में विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। स्पॉट फिक्सिंग और शाहरुख द्वारा बुधवार रात की एमसीए से हुआ विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार रात एक आईपीएल खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश ने एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ की और विरोध दर्ज कराने पर महिला के साथ ही उसके मित्र की भी पिटाई कर दी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। दिल्ली के पांच सितारा होटल में हुई इस घटना से नाराज होकर महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस खिलाड़ी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। इसी आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन की जमानत मिल गई। साथ ही अदालत ने मामले को महिला अदालत में रैफर कर दिया गया। महिला से छेड़छाड़ करने वाला खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश है और उसने शराब के नशे में यह हरकत की। ल्यूक के खिलाफ पुलिस ने धारा 323, 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पोमेरबाश पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं।इस बीच घटना से नाराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के टीम प्रबंधन ने पॉमर्सबैच को टीम से सस्पैंड कर दिया है। यह पोमेरबाश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल किसी भी खिलाड़ी के व्यवहार के लिए जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिपोर्ट आने के बाद खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसियां)