Last Modified: सिडनी ,
शुक्रवार, 25 नवंबर 2011 (23:29 IST)
चोटों के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में
दक्षिण अफ्रीका के दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच शीर्ष खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले टीम की मुश्किलें बढ गई हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज बताया कि आलराउंडर शेन वाटसन, तेज गेंदबाजों पैट क्युमिंस, रेयान हैरिस और मिशेल जानसन तथा बल्लेबाज शान मार्श चोटिल होने के कारण एक दिसंबर से ब्रिसबेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
टीम प्रदर्शन के लिए नियुक्त जनरल मैनेजर पैट होवार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा हमारी टीम के कई खिलाड़ी हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज में दुर्भाग्यवश चोटिल हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज शुरू होने से ये खिलाड़ी फिट नहीं हो पाएंगे।
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में टीम की असली परीक्षा होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन तेज गेंदबाज इस समय चोटिल हैं जो टीम के लिए सबसे बडी चिंता का कारण है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोनटूरिस ने कहा कि टीम के गेंदबाजों को अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देना होगा और ज्यादा गेंदबाजी के समय अपने काम के बोझ का अच्छे से प्रबंधन करना होगा क्योंकि उन्होंने 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सिरीज खेलनी है।
क्युमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अपने पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ मैच बने थे। उन्हें एडी में चोट लगी है हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
जानसन का न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है वहीं वाटसन का न होना ऑस्ट्रेलियाई टीम का संतुलन खराब कर सकता है। वाटसन सफल ओपनर और चौथे या पांचवें तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में अच्छी भूमिका अदा कर रहे हैं।
कोनटूरिस ने कहा कि अगले सप्ताह इस बात का आंकलन किया जाएगा कि ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे मैच के लिए फिट होंगे या नहीं। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा शनिवार को की जाएगी। (वार्ता)