मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर (भाषा) , सोमवार, 22 अक्टूबर 2007 (14:01 IST)

चोटिल फिलेंडर स्वदेश लौटे

वर्नन फिलेंडर दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर पाकिस्तान दौरे के दौरान माँसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से उबरने में नाकाम रहने के बाद स्वदेश लौट गए। टीम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले हफ्ते शुरू हुई पाँच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले इस 22 वर्षीय खिलाड़ी की माँसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण वह पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए।

टीम के प्रवक्ता माइकल ओवन स्मिथ ने कहा कि चिकित्सकीय रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलेंडर को पूरी फिटनेस हासिल करने में अभी दो हफ्ते और लगेंगे जिसके बाद वह शनिवार को स्वदेश लौट गए।

ओवन स्मिथ ने कहा कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।