Last Modified: जोहान्सबर्ग ,
शनिवार, 13 अक्टूबर 2012 (16:19 IST)
चैंपियंस लीग : मुंबई इंडियंस की टक्कर हाईवेल्ड लायंस से
FILE
चैंपियंस लीग की गत विजेता टीम मुंबई इंडियंस रविवार को जब हाईवेल्ड लायंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद अपने खिताब का बचाव करने के लिए शुरुआत से ही जीत की मुद्रा बनाए रखना होगा।
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की कप्तानी में वर्ष 2011 में चैंपियंस का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अच्छा रहा था। आईपीएल टूर्नामेंट में अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस के पास हालांकि बढ़िया देसी और विदेशी खिलाड़ियों की फौज है।
गत वर्ष अपनी घरेलू जमीन पर चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाली मुंबई के आगे इस बार विदेशी जमीन पर खिताब बचाना एक बड़ी चुनौती होगा लेकिन हरभजन के अनुभव में टीम के लिए यह इतना मुश्किल नहीं होगा।
मुंबई में हरभजन के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, दिनेश कार्तिक, प्रज्ञान ओझा, मुनफ पटेल, रोहित शर्मा, अंबाती रायूडु, सूर्यकुमार यादव और धवल कुलकर्णी शामिल हैं।
इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में कीरोन पोलार्ड, मिशेल जॉनसन, रिचर्ड लेवी, तिषारा परेरा, ड्वेन स्मिथ और लसिथ मलिंगा जैसे बड़े नाम हैं। विश्वकप ट्वेंटी 20 विजेता टीम वेस्टइंडीज के पोलार्ड और स्मिथ इस समय शानदार फार्म में हैं जबकि लेवी के अपने घरेलू मैदान का अच्छा अनुभव होगा जिससे मुंबई को काफी फायदा होगा।
इस वर्ष आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात की जाए तो उसमें सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा, अंबाती रायूडु, कार्तिक ने कई शानदार पारियां खेली थीं। मास्टर ब्लास्टर ने जहां 13 मैचों में 324 रन बनाए वहीं रोहित ने 17 मैचों की अपनी 16 पारियों में 433 का स्कोर बनाया जिसमें 103 की उनकी पारी सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा कार्तिक ने 14 पारियों में 238 और रायूडु ने 333 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में कैरेबियाई खिलाड़ी पोलार्ड ने 11 पारियों में कुल 220 का स्कोर बनाया तथा 12 मैचों में अपनी 11 पारियों में फ्रेंकलिन ने भी 220 का स्कोर जोड़ा। पोलार्ड ने हाल में श्रीलंका में हुए ट्वेंटी 20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है।
बल्लेबाजी के साथ साथ मुंबई का गेंदबाजी क्रम भी काफी मजबूत है। टीम के विदेशी गेंदबाज श्रीलंका के लसित मलिंगा ने इस वर्ष आईपीएल में कुल 22 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कैरेबियाई खिलाड़ी पोलार्ड ने 16, मुनफ ने 15 और ओझा ने नौ विकेट अपने नाम किए।
हालांकि श्रीलंका में हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप ट्वेंटी 20 में फाइनल को छोड़ दिया जाए तो मलिंगा की गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी लेकिन उम्मीद है कि इससे सबक लेते हुए वह चैंपियंस लीग में एक बार फिर अपना कमाल दिखांएगे।
उनकी यार्कर गेंदों को झेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। दूसरी ओर मुंबई की विपक्षी टीम दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम हाईवेल्ड लायंस को अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है जिससे इससे कम नहीं आंका जा सकता है।
इस टीम के पास नील मैंकेंजी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डर्क नानेस, क्रिस मोरिस, अलवीरो पीटरसन और पाकिस्तान के सोहेल तनवीर हैं। सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी जबकि डर्क नानेस भी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं। (वार्ता)