गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

चेन्नई में इंग्लैंड कर सकता है चमत्कार!

चेन्नई टेस्ट : दूसरा दिन

भारत इंग्लैंड टेस्ट
-शराफत खान

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन ही कमजोर समझी जा रही इंग्लैंड टीम भारत पर दबाव बनाकर टेस्ट में हावी हो गई है। हालाँकि भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत के बावजूद उसके मध्यक्रम को ध्वस्त करके भारत को मैच में लौटाया, लेकिन उसके बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए। दो दिनों के खेल के बाद कहा जा सकता है कि यदि इंग्लैंड टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखे तो वह चेन्नई में चमत्कार कर सकती है।

टेस्ट क्रिकेट के लिए बरसों से इंतजार कर रहे ग्रीम स्वान ने अपने पहले ही ओवर में गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ को आउट करके अपने चयन को सार्थक किया।

वीरेंद्र सहवाग से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एंडरसन ने उन्हें गलती करने के लिए मजबूर कर दिया। लक्ष्मण और सचिन दोनों की साझेदारी ने विश्वास जगाया था, लेकिन वेरी-वेरी स्पेशल की कलाई जरूरत के समय उन्हें दगा दे गई और मोंटी पनेसर ने एक आकर्षक कैच लपक लिया।

सचिन फ्लिंटॉफ को ऑन द राइस खेलने चाहते थे, लेकिन वे गति परिवर्तन को भाँप नहीं पाए और फ्रेडी के हाथों में कैच थमा बैठे। वैसे सचिन आज लय में नजर आ रहे थे, लेकिन एक गलत अनुमान ने उनकी पारी का अंत कर दिया।

युवराजसिंह से उम्मीद थी कि वे अपने शानदार फॉर्म का परिचय टेस्ट में भी देंगे, लेकिन वे शुरू से ही अपना नैसर्गिक खेल नहीं दिखा पाए। टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने का दबाव युवी की बल्लेबाजी पर दिखाई दे रहा था।

भारत की पहली पारी में अब कप्तान महेंद्रसिंह धोनी अब आखिरी विशेषज्ञ बल्लेबाज शेष हैं और भारत अब भी इंग्लैंड से 161 रन पीछे है। इंग्लैंड टीम फिलहाल ताकतवर नजर आ रही है। अगर पहली पारी में उसे 100 रनों की लीड मिल गई तो फिर भारत के लिए हालात और मुश्किल हो जाएँगे।

एंड्रयू स्ट्रॉस, एलिस्टर कुक, इयान बेल, केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मैट प्रायर जैसे बल्लेबाज दूसरी पारी में इंग्लैंड को मुकाबले में मजबूत कर सकते हैं।

जाहिर तौर पर इंग्लैंड मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं। भारत को उम्मीद अब उसके गेंदबाजों से ज्यादा है। भारत की कोशिश होगी कि इंग्लैंड दूसार पारी में बड़ा स्कोर न बना पाए। एक तरफ भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्हें इंग्लैंड को दूसरी पारी में सस्ते में पैवेलियन भेजना है और दूसरी तरफ इंग्लिश बल्लेबाज है, जिन पर इंग्लैंड को और मजबूत करने की जिम्मेदारी है। आगे का मुकाबला दिलचस्प होगा...।