शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , रविवार, 3 जून 2007 (19:17 IST)

चयन में बोर्ड की दखलंदाजी नहीं

तेंडुलकर, गांगुली को बाहर करने का निर्देश नहीं

चयन में बोर्ड की दखलंदाजी नहीं -
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि उन्होंने चयनकर्ताओं को किसी विशेष खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे पर चुनने या बाहर करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए हैं।

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा मैं इससे पूर्ण रूप से इंकार करता हूँ कि मैंने चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर को किसी विशेष खिलाड़ी को चुनने या बाहर रखने के लिए लिखा था।

उन्होंने कहा चयनकर्ता जानते हैं कि कार्यसमिति ने सात अप्रैल को युवा टीम चुनने के निर्देश दे दिए थे और वे सब इसके बारे में जानते थे। मैंने इसके अलावा कोई अतिरिक्त निर्देश नहीं दिए हैं।

बोर्ड अधिकारी शनिवार मीडिया की उन रिपोर्टों का हवाला दे रहे थे जिनमें कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में अगले महीने होने वाले तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली को टीम से बाहर रखने के लिए उन्होंने वेंगसरकर को पत्र लिखा था।

चयन समिति ने इन दोनों पूर्व कप्तानों को एक दिवसीय टीम में नहीं चुना लेकिन इन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वेंगसरकर ने मीडिया को बताया कि तेंडुलकर और गांगुली को बांग्लादेश में होने वाले वन-डे के लिए आराम दिया गया है क्योंकि इस सत्र में भारत को बड़ी संख्या 45 में एक दिवसीय मैच खेलने हैं।