गेंदबाजी करने को बेताब हैं स्वान
इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान भारत की स्पिनरों की मददगार पिचों पर गेंदबाजी करने को बेताब हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस महीने सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू हो भारतीय दौरे पर वह बड़ी भूमिका निभाएँगे।इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने 'डेली टेलीग्राफ' से कहा मैं काफी रोमांचित हूँ और मैं भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। बेशक यहाँ कि पिचें दुनिया के किसी भी हिस्से के मुकाबले स्पिनरों की अधिक मददगार होंगी। श्रीलंका में पिछले साल अच्छे प्रदर्शन के बाद जहाँ हालात यहाँ के समान थे मुझे एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। स्वान को भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड की एकदिवसीय और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल किया गया है।