स्तन कैंसर के मरीजों की मदद के लिए स्थापित मैग्राथ फाउंडेशन के सहयोग की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मुहिम के तहत ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी क्रिकेट टेस्ट गुलाबी रंग में खेला जाएगा।
तीन जनवरी को मैच की पहली गेंद फेंके जाने से लेकर अंत तक सिडनी क्रिकेट मैदान स्टम्प खिलाड़ियों की कमीज और दीर्घाएँ तक गुलाबी रंग में रंगी होंगी जो मैग्राथ फाउंडेशन का प्रतीक रंग है। मैदान पर दर्शक भी मैग्राथ फाउंडेशन के समर्थन में गुलाबी पट्टी पहनेंगे।
यह पहल मैथ्यू हेडन और ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क की है जो दर्शकों को भारी तादाद में स्टेडियम में मौजूद रहने की अपील करेंगे। एससीजी ट्रस्ट का पारंपरिक तीसरा दिन यानी लेडीज डे अब इस साल से जेन मैग्राथ डे के नाम से जाना जाएगा।
इसमें लंच ब्रेक के दौरान मैग्राथ फाउंडेशन हाई टी समारोह होगा, जिसमें एससीजी सदस्य और दर्शक भाग ले सकेंगे।