गांगुली ने कई गौरवशाली क्षण दिए
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने सौरव गांगुली को मजबूत जज्बे और कभी हार न मानने वाला खिलाड़ी करार देते हुए आज यहाँ कहा कि बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट को कई गौरवशाली क्षण दिए। गांगुली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से नागपुर में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। कपिल ने कहा मैं सौरव को शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने अपने करियर में कभी हार नहीं मानी और विषम परिस्थिति का भी डटकर सामना किया। उन्हें एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को कई गौरवशाली क्षण दिए। अनिल कुंबले के दिल्ली टेस्ट में अचानक संन्यास लेने के बारे में इस महान ऑलराउंडर ने कहा वह चोटिल हो गए थे और मुझे लगता है कि उन्होंने सही समय पर यह फैसला किया। जब उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी तो मैं भी टीम का हिस्सा था और तब किसी ने नहीं सोचा था कि वह 619 विकेट लेगा। कपिल ने इसके साथ ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टेस्ट से पहले विकेटों के बीच दौड़ और क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा विकेटों के बीच दौड़ में कुशल और अच्छा क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम की जीत के हमेशा अच्छे अवसर रहते हैं।