• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

खराब है पोमेरबाश का रिकॉर्ड...

खराब है पोमेरबाश का रिकॉर्ड... -
FILE
भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार आईपीएल क्रिकेटर ल्यूक पोमेरबाश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भी शराबखोरी करके गाड़ी से टक्कर मारने के मामले में वे गिरफ्तार हो चुके हैं।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय क्रिकेटर पोमेरबाश पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं।

यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गुरुवार के मैच के बाद मौर्या शेरेटन होटल में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में पुलिस ने पोमेरबाश को गिरफ्तार कर लिया है।

नवंबर 2007 में पॉमर्शबैक और ऑस्ट्रेलिया तथा किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिकेटर शॉन मार्श को वेस्टर्न वॉरियर्स टीम से निलंबित कर दिया गया था। दोनों पर क्वींसलैंड के खिलाफ मैच के बाद शराबखोरी का आरोप था।

अगस्त 2009 में ‘हिट एंड रन’ के दो मामलों के बाद पोमेरबाश को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, लोगों को टक्कर मारने, एक सरकारी अधिकारी पर हाथ उठाने और पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप था। उन्हें दोषी पाया गया और उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

वाका ने उन पर अनिश्चित प्रतिबंध लगा दिया, हालांकि जनवरी 2010 में उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट में वापसी की। (भाषा)