गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , मंगलवार, 23 अक्टूबर 2007 (19:15 IST)

क्लार्क हो सकते हैं भावी कप्तान-बुकानन

ऑस्ट्रेलिया जॉन बुकानन भावी कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और अब कोच प्रशिक्षक जॉन बुकानन ने विश्व चैम्पियन टीम के भावी कप्तान के लिए माइकल क्लार्क के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को इस भूमिका के लिए निखरने का मौका देना चाहिए।

बुकानन ने कहा कि क्लार्क को घरेलू मैचों में कप्तान की भूमिका निभाने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हो सकें।

बुकानन मानते हैं कि निकट भविष्य में क्लार्क राष्ट्रीय टीम में एडम गिलक्रिस्ट की जगह उपकप्तान बनाए जा सकते हैं, क्योंकि गिलक्रिस्ट आगे एकदिवसीय मैचों में खेलने के इच्छुक नहीं हैं।

बुकानन ने कहा गिलक्रिस्ट कई बार एकदिवसीय मैचों में आगे नहीं खेलने का जिक्र कर चुके हैं और यदि ऐसा होता है तो क्लार्क को उपकप्तान की भूमिका देनी चाहिए।