• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (12:33 IST)

क्लब क्रिकेटरों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया

क्लब क्रिकेटरों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया -
इंग्लैंड के एक क्रिकेट क्लब ने लगातार 34 घंटे खेलकर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।

एक स्थानीय क्रिकेटर डेविड ग्रीफिथ्स की याद में नार्थम्बरलैंड में आयोजित इस खेल में रेड रोज स्पोर्ट्‌स क्लब के खिलाड़ियों ने भारी बारिश और बदन को चीरती ठंडी हवाओं को मात देते हुए पूरी रात खेलकर पिछले रिकॉर्ड में आधे घंटे का इजाफा किया।

गत शनिवार को शुरू हुआ यह मैच स्थानीय समयानुसार रविवार को शाम सात बजकर दस मिनट पर समाप्त हुआ। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में ग्रीफिथ्स विश्वविद्यालय के नाम पर था।

इस मैच को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्‌स के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। डेविड की गत दिसंबर में अस्थमा से मौत हो गई थी। मैच में डेविड के पिता और चाचा ने भी शिरकत की।