1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहानसबर्ग , गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (19:01 IST)

क्रिकेटर सलीम भगालिया का निधन

सलीम भगालिया
दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सलीम भगालिया का 90 बरस की उम्र में उनके गृहनगर एर्मेलो में निधन हो गया।

रंभगेद के कारण दक्षिण अफ्रीका पर लगे प्रतिबंध के कारण बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाया।

दक्षिण अफ्रीका में 1940 के दशक में भारतीय समुदाय से जो तेज गेंदबाज उभरे उनमें भगालिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल थे।

भगालिया ने प्रांतीय टीम ईस्टर्न ट्रांसवाल क्रिकेट यूनियन की कप्तानी की और वह एर्मेलो और क्रूगर्सडोर्प ओल्ड ब्लायज की ओर से क्लब क्रिकेट भी खेले। वह निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी थे। (भाषा)