क्रिकेट प्रेमियों के लिए ईएसपीएन का पैकेज
देश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के पिछले 12 महीने के विदेशी दौरे में दर्ज की गई शानदार जीतों का एक विशेष पैकेज तैयार किया है। इसमें भारत के ऑस्ट्रेलिया (सीबी श्रृंखला), इंग्लैंड (नेटवेस्ट श्रृंखला) दौरे के अलावा दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 कप की जीत के कुछ शानदार लम्हे दिखाए जाएँगे। यह पैकेज 30 अप्रैल तक दिखाया जाएगा।