क्या द्रविड़ को भी संन्यास ले लेना चाहिए?
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में भारत की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पूरी दुनिया में संतरों के लिए मशहूर नागपुर द्रविड़ की ससुराल है और उम्मीद की जा रही थी कि वे यहाँ यादगार पारी खेलेंगे, लेकिन उनके शून्य पर आउट होने के बाद अनेक सवाल खड़े हो गए हैं। भारत की क्रिकेट बिरादरी में द्रविड़ काफी सम्मान की दृष्टि से देखे जाते रहे हैं, लेकिन क्रिकेट की आबोहवा में अब यह सवाल भी तैरने लगा है कि क्या उन्हें भी कुंबले और गांगुली की तर्ज पर क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए?