ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर साइमन कैटिच ने कहा है उन्हें भारत के खिलाफ दिल्ली क्रिकेट टेस्ट के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम के ओपनर गौतम गंभीर से हुई तकरार पर कोई अफसोस नहीं है।
कैटिच ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड में आज प्रकाशित बयान में कहा कि हमारे कप्तान रिकी पोंटिंग इस घटना से खुश नहीं थे। लेकिन इसकी शुरुआत गंभीर ने की थी इसलिए मुझे इस पर कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं जानबूझ कर गंभीर के रास्ते में नहीं आया था। मगर उन्होंने कुछ अपशब्द कहे जिनसे मुझे तैश आ गया।
गंभीर से तकरार में उलझे कैटिच को ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान माइकल क्लार्क ने खींच कर अलग किया था। बाद में अंपायर बिली बोडन ने इस मामले में पोंटिंग से बातचीत भी की।