1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

केसीए मुख्यालय पर छापा

कोच्चि
कोच्चि के सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने पैसों की हेराफेरी से संबंधित एक मुकदमे के सिलसिले में केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के मुख्यालय पर सोमवार को छापा मारा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सतर्कता अधिकारियों के एक दल ने छापे के बाद कुछ फाइलें, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क और 2006 तथा 2008 में आयोजित दो एकदिवसीय क्रिकेट मैचों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए।

सूत्रों के अनुसार सतर्कता विभाग ने एक क्रिकेटप्रेमी की शिकायत के बाद केसीए के सचिव टीसी मैथ्यू और अन्य पदाधिकारियों सहित 85 सदस्यों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया था।

करोड़ों रुपए की हेराफेरी की शिकायत कोट्टायम के चार्टर्ड अकाउंटेंट बालाजी अय्यंगार द्वारा किए जाने के बाद त्रिशूर सतर्कता अदालत ने एक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। अय्यंगार ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आयोजित एकदिवसीय मैचों के आयोजन में 2.50 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप लगाए थे।