1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कपिल की बीसीसीआई को चेतावनी

कपिल बीसीसीआई चेतावनी
पूर्व कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी चेतावनी दी कि उनकी बाजुओं में बहुत दम है और इंडियन क्रिकेटर लीग को 'अछूत' बनाने के बोर्ड तमाम प्रयासों के बावजूद वह भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।

कपिल ने आईसीएल के नए सत्र और 'ढाका वारियर्स' नाम की नई टीम की घोषणा के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि कुछ लोगों (बीसीसीआई) के काफी प्रयासों के बावजूद हम (आईसीएल) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि हमारी बाजुओं में बहुत दम और और जब तक जान है तब तक हम देश की क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।

आईसीएल के भी चेयरमैन कपिल ने इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सभी लोग हमारे खिलाफ नहीं हैं। केवल एक व्यक्ति हमारे खिलाफ है और उसे आप अच्छी तरह से जानते हैं, हम उनकी मंशा पूरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आईसीएल के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है, जैसे मानो हम अछूत हों। क्या आपको हम अछूत लगते हैं।

कपिल ने आईसीएल से जुड़े 68 क्रिकेटरों का बकाया रोकने के लिए भी बीसीसीआई की खिंचाई की और कहा कि यदि बोर्ड का रवैया नहीं बदला तो इस मामले में आईसीएल कानूनी कार्रवाई करने से भी नहीं हिचकिचाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी को भी यह अच्छा नहीं लग रहा है कि उन्होंने कुछ खिलाड़ियों का पैसा रोक रखा है। हमें विश्वास है कि वह बकाया दे देंगे, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो हमें आखिर में कानून का सहारा लेने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।

कपिल ने बांग्लादेशी क्रिकेटरों के आईसीएल से जुड़ने के संबंध में कहा कि क्रिकेट उनके लिए शिक्षा है और यदि कोई उनसे जुड़ना चाहता है तो किसी (बीसीसीआई) को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप किसी को क्रिकेट खेलने से नहीं रोक सकते। हम चाहते हैं कि अपने देश की तरफ से खेलना उनकी प्राथमिकता हो और जब वह खाली हों तब हमारे लिए खेलें।