मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 12 सितम्बर 2008 (18:14 IST)

एशेज से बड़ी होगी सिरीज-कैटिच

भारत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कप्तान साइमन कैटिच
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच ने कहा है कि भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

कैटिच के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने शुरू हो रही टेस्ट मैचों की सिरीज एशेज से भी बड़ी होगी।

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम के कप्तान कैटिच ने एक वेबसाइट से कहा कि जब भारत ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया से कोलकाता में सिरीज जीती थी उस समय दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला था। इस बार भी कुछ ऐसा ही मुकाबला होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा हालाँकि हमने 2004 में भारत को उसी की जमीन पर 35 वर्षों बाद सिरीज जीतने में कामयाब हुए थे। हमारे लिए यह एक बड़ी जीत थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला और जोरदार होगा और जो टीम अच्छा खेलेगी वहीं यह सिरीज जीतेगी।