1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. एंड्रयू फ्लिंटॉफ का खेलना संदिग्ध
Written By वार्ता

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का खेलना संदिग्ध

एंड्रयू फ्लिंटॉफ
ND
घुटने की चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ का एशेज श्रृंखला के बाकी मैचों में खेल पाना संदिग्ध हैहालाँकि फ्लिंटॉफ के दाहिने घुटने की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन उनके गुरुवार से लार्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है।

फ्लिंटॉफ को कार्डिफ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट के दौरान घुटने पर चोट लग गई थी। लंकाशायर के इस ऑलराउंडर को इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान भी दाहिने घुटने पर चोट लगी थी।

हालाँकि टीम अधिकारियों का अब भी यही कहना है कि ऐहतियात के तौर पर फ्लिंटॉफ का स्कैन कराया गया है, लेकिन 14 सदस्यीय टीम में स्टीव हार्मिसन की वापसी से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्याफ मिलर ने कहा कि एंड्रयू के घुटने में सूजन है। अगले 48 घंटे में उनकी फिटनेस की समीक्षा की जाएगी। यह पुराना नहीं बल्कि नए तरह का दर्द है। हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि एंड्रयू हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। एशेज सिरीज कोई फर्राटा दौड़ नहीं है यह मैराथन है।

अगर फ्लिंटॉफ समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो लार्ड्स टेस्ट के लिए हार्मिसन को अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है। उन्होंने पिछले सप्ताह काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए यार्कशायर के खिलाफ डरहम के लिए पाँच विकेट लिए थे।

मिलर ने कहा कि क्रिकेट मानसिक सुदृढ़ता और मनोविज्ञान के साथ-साथ क्षमता और तकनीक का खेल है। हम हार्मिसन की क्षमताओं से वाकिफ हैं और उनके पास इसे साबित करने का मौका होगा।