शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , रविवार, 9 सितम्बर 2012 (19:20 IST)

एंडरसन ने माइकल वान की आलोचना की

जेम्स एंडरसन
FILE
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने माइकल वान की कप्तानी पर सवाल उठाए, जिन्होंने 2005 में देश को एशेज श्रृंखला में खिताबी जीत बरकरार रखने में सफलता दिलाई थी। इंग्लैंड ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया पर 18 साल के अंतराल बाद पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी, जिसके बाद वान को बेहतरीन कप्तान माना जाता है।

लेकिन 2005 एशेज श्रृंखला में अपना स्थान गंवाने वाले एंडरसन का दावा है कि वान में अपने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करने की क्षमता की कमी है, जिससे उन्हें जब भी जरूरत होती थी तो वह खुद को ‘अकेला’ महसूस करते थे।

एंडरसन की आत्मकथा का कुछ हिस्सा ‘द मेल’ में प्रकाशित हुआ और इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने इसमें वान और एक अन्य राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से अपने रिश्तों के बारे में बात की।

इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य सदस्य एंडरसन ने कहा नासिर के साथ मेरे रिश्ते मैदान के अंदर और बाहर अच्छे थे। वान के साथ रिश्ते को भी ऐसा ही कहा जा सकता था लेकिन दुर्भाग्य से मैं वान की कप्तानी में आनंद नहीं उठाता था।

एंडरसन ने कहा बतौर युवा तेज गेंदबाज आपको जानने की जरूरत होती है कि आपके कप्तान का हाथ आपके कंधे हैं या नहीं। शारीरिक रूप से नहीं तो लाक्षणिक रूप से ही। (भाषा)