शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 12 जून 2014 (00:00 IST)

उथप्पा, तिवारी के नेतृत्व में होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा

राबिन उथप्पा
FILE
मुंबई। आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करने वाले राबिन उथप्पा और मनोज तिवारी जुलाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो अलग-अलग सीरीज में हिस्सा लेने जा रही भारत 'ए' टीमों के कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

मनोज तिवारी दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में भारत ए टीम के कप्तान होंगे जबकि राबिन उथप्पा चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में भारत ए टीम के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस टीमें भी हिस्सा लेंगीं।

पिछले घरेलू सत्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से दूर रहे तिवारी चतुष्कोणीय वनडे टूर्नामेंट में भी खेलेंगे, लेकिन इसमें उथप्पा टीम का नेतृत्व करेंगे जिन्होंने आईपीएल सीजन सात में कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी दमदार बल्लेबाजी से खिताब तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले उथप्पा को उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत राष्ट्रीय टीम में वापिस जगह मिली है।

दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में भी उथप्पा को चुना गया है। उनके अलावा इस टीम में रणजी, ईरानी और विजय हजारे विजेता कर्नाटक की टीम के साथी करुण नायर तथा लोकेश राहुल को भी इस सीरीज के लिए भारत ए का हिस्सा बनाया है।

उमेश यादव, प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में बड़े नाम हैं। इसके अलावा चतुष्कोणीय सीरीज में मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और करण शर्मा को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों की पूरी कोशिश रहेगी कि इस दौरे पर प्रदर्शन से प्रभावित कर सकें ताकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकें।

उथप्पा की कप्तानी वाली चतुष्कोणीय सीरीज दो अगस्त को खत्म होगी और ऐसे में इस टीम के खिलाड़ियों पर इंग्लैंड दौरे के चयन के लिहाज से अधिक निगाहें रहेंगीं क्योंकि भारत को इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भी यह सीरीज अहम मानी जा रही है।

भारत ए ब्रसिबेन में अपने दौरे की शुरुआत करेगा जहां वह 6 और 13 जुलाई को दो चार दिवसीय मैच खेलेगा जबकि 20 जुलाई से शुरू होने जा रही चतुष्कोणीय सीरीज में भारत ए टीम पहले दो राउंड राबिन चरण के मैच खेलेगा जबकि इसका फाइनल दो अगस्त को खेला जाएगा।

वर्ष 2014 में भारत ए टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा बेहद अहम और सबसे बड़ा दौरा है। इससे पहले वर्ष 2013 में भारत ए ने अगस्त में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे पर टीम ने चार दिवसीय मैचों के अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद भारत ए ने न्यूजीलैंड ए और वेस्टइंडीज ए के साथ प्रथम श्रेणी और सीमित ओवर सीरीज की घरेलू सीरीज खेली थी।

भारत ए की टीमें इस प्रकार हैं-
चार दिवसीय मैच टीम- मनोज तिवारी (कप्तान), लोकेश राहुल, जीवनजोत सिंह, राबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, धवल कुलकर्णी, अनुप्रीत सिंह, रजत पालीवाल, अमित मिश्रा, संदीप शर्मा, जसप्रीत बुम्राह, बाबा अपराजित।

चतुष्कोणी सीरीज टीम-
राबिन उथप्पा (कप्तान), उन्मुक्त चंद, मनीष पांडे, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, संजू सैम्पसन, परवेज रसूल, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, ॠषि धवन, मोहित शर्मा, करन शर्मा, राहुल शुक्ला, मनन वोहरा, जयदेव उनादकट। (वार्ता)