उत्तरप्रदेश ने यहाँ 19 वर्ष आयु वर्ग की मध्य क्षेत्र वीनू मांकड़ एक दिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी में मध्यप्रदेश को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
मध्यप्रदेश ने लखनऊ के केडीसिंह बाबू स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। रमीज खान ने 34, मेहुल रॉय ने 31 और सत्यम चौधरी ने 24 रनों का योगदान दिया।
मेजबान टीम के लिए रिजवान अहमद ने 3, सुनील त्रिपाठी और अभिषेक तिवारी ने 2-2 विकेट लिए।
उत्तरप्रदेश ने आकाश वर्मा (77) और उमंग शर्मा (50) के बीच दूसरे विकेट की 121 रन की साझेदारी की बदौलत एक विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया। मध्यप्रदेश के लिए एकमात्र विकेट रोहन श्रीवास्तव ने लिया।