1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :लाहौर (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

इंजमाम और मोईन को समन जारी

मैच फिक्सिंग सीनेट कमेटी इंजमाम उल हक मोईन खान
मैच फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद खेलों की सीनेट कमेटी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और विकेट कीपर मोईन खान को समन जारी किया है।

विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अनुशासन समिति द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर स्थायी समिति 14 अप्रैल को चर्चा करेगी।

पीसीबी के अध्यक्ष नसीम अशरफ, अनुशासन समिति के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मुनीर हाफिज और प्रतिबंधित गेंदबाज शोएब अख्तर भी बैठक में हाजिर होंगे और अपना पक्ष रखेंगे।

गौरतलब है कि शोएब ने एक टेलीविजन चैनल से कहा था कि उन्हें कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करने के लिए इन दोनों पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों ने पैसे देने का प्रस्ताव रखा था। बाद में इसी मामले में इंजमाम और मोईन ने शोएब के खिलाफ अदालती कार्यवाही करने की धमकी दी थी।