इंग्लैंड गुवाहाटी में खेलेगा वनडे
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 29 नवम्बर को गुवाहाटी में होने वाला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।गुवाहाटी में गत 30 अक्टूबर को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के बाद इस शहर में होने वाले वनडे पर आशंका के बादल मंडराने लगे थे। इन विस्फोटों के चलते बंगाल और असम के बीच तीन नवम्बर से होने वाला रणजी प्लेट ग्रुप लीग मैच स्थगित कर दिया गया था। लेकिन ईसीबी ने कहा है कि उसकी गुवाहाटी में स्थिति का जायजा लेने की कोई योजना नहीं है। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि ईसीबी की गुवाहाटी में निर्धारित मैच से पहले अपनी सुरक्षा टीम भेजने की कोई योजना नहीं है।