इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हरभजन का सलाम
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि क्रिकेट के मैदान में लौटना बहुत सुखद है।हरभजन ने कहा कि मुंबई में आतंकी हमले के दौरान जो कुछ हुआ वह बहुत दुःखद था, लेकिन अब यह देखना सुखद था कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए भारत दौरे पर लौट आई।उन्होंने साथ ही कहा कि मुंबई में आतंकी हमले के बाद हम सब डर गए थे और तनाव में आ गए थे लेकिन ऐसी चीजों पर हमारा कोई नियंत्रण भी तो नहीं है। भज्जी ने कहा कि हम इंग्लिश खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हैं। हम सभी के लिए यह बहुत सुखद है कि हम मैदान में लौट आए हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं।