Last Modified: कराची (भाषा) ,
शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (19:38 IST)
आसिफ पर लग सकता है प्रतिबंध
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान डोप टेस्ट में विफल होने के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा। आसिफ के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।
आईपीएल ने हालाँकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्र ने बताया कि उन्हें अनधिकृत जरियेसे पता चला है कि आसिफ पर एक साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार हमें आईपीएल के गैर अधिकृत सूत्रों से जानकारी मिली है कि आईपीएल की ड्रग पंचाट इस तेज गेंदबाज पर एक साल का प्रतिबंध लगाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संपर्क करने पर बताया कि उन्हें अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
आसिफ ने कहा कि उसने आईपीएल पंचाट की सुनवाई में बता दिया था कि उन्होंने 'आईड्राप' का प्रयोग किया था जिसके कारण डोप की जाँच में प्रतिबंधित पदार्थ आया होगा। आसिफ ने कहा कि उसे एक साल के प्रतिबंध की आशंका नहीं थी लेकिन मैं फिर भी क्रिकेट की अपनी तैयारियां जारी रखूँगा।