Last Modified: वेलिंगटन ,
रविवार, 22 जून 2014 (17:59 IST)
आरोपों में घिरे न्यूजीलैंड के स्पिनर विलियम्सन
FILE
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम स्पिनर केन विलियम्सन संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के आरोप में घिर गए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 21 दिन के भीतर उनके एक्शन की आधिकारिक जांच के आदेश दिए हैं।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की 10 विकेट से हार के बाद विलियम्सन के संदिग्ध एक्शन की शिकायत की गई।
मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने न्यूजीलैंड के अधिकारियों को अंपायरों की रिपोर्ट की एक प्रति दी जिसमें कई मौकों पर गेंदबाजी के दौरान विलियम्सन के एक्शन पर संदेह जताया गया और कहा गया कि उनके एक्शन की जांच किए जाने की जरूरत है। (भाषा)