आईसीएल खिलाड़ियों पर से बंदिश हटे
अफरीदी की मियाँदाद से गुहार
पाकिस्तान के हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पूर्व कप्तान और पीसीबी के मौजूदा महानिदेशक जावेद मियाँदाद से इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर लगे प्रतिबंध को हटाने का अपना वायदा पूरा करने की अपील की है। जियो सुपर पर एक टॉक-शो में अफरीदी ने कहा कि मियाँदाद ने पद ग्रहण करने से पहले कहा था कि वह आईसीएल खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटाने के पक्ष में हैं।उन्होंने कहा मुझे लगता है कि अब जावेद भाई बोर्ड के महानिदेशक हैं तो लोग जानना चाहते हैं कि वे आईसीएल खिलाड़ियों के बारे में क्या फैसला लेते हैं। हम चाहते हैं कि वह अपना वायदा पूरा करें।कई पूर्व खिलाड़ी भी आईसीएल क्रिकेटरों पर से प्रतिबंध हटाने की माँग कर चुके हैं। आईसीएल से जुड़े कई क्रिकेटर इन दिनों कायदे आजम टूर्नामेंट में सक्रिय हैं।