Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (18:52 IST)
आईसीएल के साथ जुड़े अशोक मल्होत्रा
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने आईसीएल से जुड़ने के बाद कहा है कि उनके प्रति क्रिकेट बोर्ड के उदासीन रवैये के कारण उन्हें यह फैसला करना पड़ा।
पिछले हफ्ते आईसीएल के साथ जुड़ने वाले मल्होत्रा को सहायक कोच बनाए जाने की संभावना है। वह लीग के चेन्नई में चल रहे शिविर में भी गए थे।
मल्होत्रा ने कहा कि मेरे आईसीएल से जुड़ने का प्रमुख कारण यह है कि वर्तमान बोर्ड मुझे काम देने का इच्छुक नहीं है। मैं नियो स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी करना चाहता था, लेकिन बोर्ड ने चैनल से कहा कि मुझे नहीं रखा जा सकता क्योंकि मैं जगमोहन डालमिया (पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष) का करीबी हूँ।
1980 के दशक में भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेलने वाले दाएँ हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलिया से लेवल तीन की डिग्री लेने के बावजूद बोर्ड उन्हें कोचिंग का काम नहीं दे रहा है।