गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईसीएल की ट्वेंटी-20 लीग 30 नव. से

इंडियन क्रिकेट लीग ट्वेंटी-20 लीग
देश और विदेश के कई नामी क्रिकेटरों को अपने साथ जोड़ने वाली बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) ने अपनी प्रारंभिक ट्वेंटी-20 लीग की तिथियों और आयोजन स्थल की घोषणा कर दी।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कई खिलाड़ियों से सुसज्जित यह लीग 30 नवंबर से 16 दिसंबर तक चंडीगढ़ के पंचकुला में आयोजित की जाएगी।

यह टूर्नामेंट ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान कुल 20 मैच खेले जाएँगे और इसकी कुल इनामी राशि 10 लाख डॉलर की होगी।

आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में इसके कार्यक्रम और आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया गया। इसके साथ ही यह बागी लीग बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग से पहले शुरू हो गई है, जिसकी शुरूआत अगले 7 अप्रैल में होनी है।

सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप की इस लीग में 20 मैच खेले जाएँगे, जिसमें से 15 राउंड रोबिन मैच होंगे और बाकी बचे पाँच मुकाबले क्लासिफिकेशन मैच होंगे।

आईसीएल से करार करने वाले अन्य विदेशी क्रिकेटरों में पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक, इमरान फरहत और अजहर मेहमूद, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर और निकी बोए तथा न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स, क्रिस हैरिस, नाथन एस्टल, हामिश मार्शल और इंग्लैंड के डैरन मैडी शामिल हैं।

इस लीग में खेलने वाले मुख्य घरेलू खिलाड़ियों में दिनेश मोंगिया, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, जेपी यादव, दीप दासगुप्ता, नीलेश कुलकर्णी, एस. श्रीराम, टी कुमारन, अम्बाती रायडु, मिहिर दिवाकर, राकेश पटेल, किरण पवार शामिल हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने शुरू में आईसीएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना करार रद्द कर दिया और अब वे बीसीसीआई की लीग आईपीएल से जुड़ गए हैं।

आईसीएल ने जैसे ही अपनी ट्वेंटी-20 लीग की योजना की घोषणा की इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी अपनी ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा कर दी थी।

बीसीसीआई ने इसके लिए टेस्ट खेलने वाले कुछ देशों का समर्थन लिया और लुभावनी इनाम राशि की घोषणा कर दी ताकि क्रिकेटर बागी लीग में खेलने की जगह उसके साथ जुड़ जाएँ।