• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: रांची , गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (19:33 IST)

आईएमजी-केकेआर जेएससीए से प्रभावित

केकेआर
इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अधिकारियों ने गुरुवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम (जेएससीए) की सुविधाओं का जायजा लिया।

जेएससीए की विज्ञप्ति के अनुसार जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने आईएमजी और केकेआर के दल को स्टेडियम की सुविधाओं से अवगत कराया।

विज्ञप्ति के अनुसार स्टेडियम का दौरा करने वाली टीम के सदस्य कैथरीन सिम्पसन (आईएमजी के टूर्नामेंट के परिचालन निदेशक) और केकेआर के मैथ्यू जॉय, अभिषेक सिंह और विजय दहिया हैं।

दल ने होटल, पार्किंग और मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता की भी जांच की।

इसके अनुसार उनका दौरा आईपीएल मैचों के संबंध में है और टीम स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं से प्रभावित दिखी। चौधरी ने दल के सदस्यों को 19 जनवरी 2013 को होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे देखने के लिए भी आमंत्रित किया।