1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर (भाषा) , बुधवार, 23 अप्रैल 2008 (16:49 IST)

आइसीएल के समर्थन में उतरे दिग्गी

दिग्विजयसिंह इंडियन क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग
सियासत के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह आज खेल के मैदान में भी आवाज बुलंद करते दिखई दिए।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह मान्यता देने की माँग की। वहीं भारतीय ॉकी संघ के अध्यक्ष केपीएल गिल से कहा कि उन्हे राष्ट्रीय खेल की दुर्दशा के मद्देनजर तत्काल कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।

निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बीसीसीआई आईपीएल शुरू करने के लिए बधाई का पात्र है, लेकिन हम क्रिकेट में एकाधिकार का कड़ा विरोध करते हैं। लिहाजा हमारी माँग है कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की तरह आईसीएल को भी मान्यता दी जाए।

'दिग्गी राजा' के रूप में मशहूर कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि आईसीएल के खिलाड़ियों को आईपीएल या भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के हक से क्यों वंचित किया जा रहा है?

सिंह ने कहा कि इंदौर एक जमाने में क्रिकेट का बड़ा केंद्र रहा है और इसने खेल को कर्नल सीके नायडू और मुश्ताक अली जैसे सितारे दिए हैं। मगर आज अली के पोते और प्रतिभावान क्रिकेटर अब्बास जैसे कई खिलाड़ियों को आईपीएल या राष्ट्रीय टीम में खेलने के हक से महरूम रखा जा रहा है।