अलीम दार की संन्यास की योजना नहीं
पाकिस्तान के शीर्ष अंपायर अलीम दार ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान खराब अंपायरिंग के लिए हुई आलोचना को देखते हुए उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।उन्होंने कहा कि वे तब संन्यास ले लेंगे, जब उन्हें लगेगा कि वे अंतरराष्ट्रीय अंपायर की अपनी जिम्मेदारियों का सही तरह से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अंपायर का खराब दिन आता है और वह गलती कर सकता है।यह सभी के साथ होता है लेकिन मैं एलीट पैनल से तभी हटूंगा और अंपायरिंग से तभी संन्यास लूंगा जब मुझे लगेगा कि मैंने मैच का उचित निरीक्षण करने और फैसला लेने का विश्वास गंवा दिया है। (भाषा)