मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

अमीन जीसीए के अध्यक्ष नियुक्त

अमीन जीसीए अध्यक्ष नियुक्त
नरहरि अमीन दुबारा तीन वर्ष के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। एसोसिएशन की 75वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा में चुनाव हुआ।

अमीन के साथ विक्रम पटेल और कन्हैयालाल कांट्रेक्टर उपाध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि वकील सुधीर नानावटी और हितेश पटेल क्रमश: मानद सचिव और संयुक्त सचिव तथा एस बी देसाई कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

कार्यकारिणी सदस्यों में पिनाकिन दीक्षित, हनीफ पटेल, दिनशा पटेल, मेहुल पटेल और आर के देसाई शामिल हैं।