अभिशाप जैसी थी रिवर्स स्विंग:गिलक्रिस्ट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने खुलासा किया है कि भारतीय दौरे में रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल करने के बावजूद उनकी टीम केलिए गेंदबाजी की यह कला अभिशाप जैसी रही है क्योंकि इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में एशेज गँवानी पड़ी थी। गिलक्रिस्ट ने अपनी आत्मकथा 'ट्रू कलर्स' में लिखा है इंग्लैंड दौरे की विशेषता यही नहीं थी कि कि हम रिवर्स स्विंग नहीं खेल पाए, बल्कि हमने उसे खेलने के लिए किसी तरह की कोशिश भी नहीं की। हमें ऐसा लग रहा था कि हमारे लिए यह अभिशाप है। गिलकिस्ट ने लिखा है कि इंग्लैंड की रिवर्स स्विंग के रहस्य का पता हमें 18 महीने बाद तब चला जब उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में जयपुर में चैंपियन्स ट्रॉफी मैच खेला था। तब ट्राय कूली ऑस्ट्रेलियाई कोच थे, जबकि एशेज के समय उन्होंने माइकल वॉन की टीम के गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने कहा हम 2005 एशेज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार जयपुर में खेल रहे थे और बहुत नर्वस होकर कह रहे थे कि इस बार वे क्या करने जा रहे हैं। तब मैच से ठीक पहले हमारे गेंदबाजी कोच ट्राय कूली ने कहा कि आज सिर्फ क्रीज पर आँख जमाए रखना, इधर-उधर नहीं देखना। गिलक्रिस्ट ने हालाँकि कहा कि उनकी टीम ने 2004 के भारतीय दौरे में रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया था।