Last Modified: मेरठ ,
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2011 (16:19 IST)
अब हल्के बल्ले से करारे शॉट जमाएंगे सहवाग
भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी चिर परिचित लय में लौटने के लिए अब अपने बल्ले का वजन कम कर रहे हैं। इसके लिए वह गुरुवार को गुपचुप मेरठ पहुंचे। स्पोर्ट्स सिटी स्थित एसजी कंपनी के सूत्रों का कहना है कि सहवाग ने अपने बल्ले का वजन करीब 20 ग्राम कम कराया।
कंपनी के निदेशक पारस आनंद ने बताया कि सहवाग ने अपने सात पुराने बल्लों की फिनिशिंग भी कराई। तीन नए बल्ले बुक कराए। सहवाग कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर देरी से पहुंचे और वहां से एक बार फिर इसी चोट के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। सहवाग ने इसके अलावा अपने ग्लब्स भी लूज कराए।
ऐसा करने के पीछे वजह यह बताई गई है कि इससे उन्हें शॉट खेलने में आसानी होगी और हाथों पर दबाव भी नहीं पड़ेगा। (भाषा)