अफरीदी को हटाने की कड़ी आलोचना की
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों और प्रशासकों ने शाहिद अफरीदी को वनडे टीम की कप्तानी से बर्खास्त करने के लिए क्रिकेट बोर्ड प्रमुख एजाज बट की आलोचना की। इन सभी ने कहा कि इस कदम से टीम में गुटबाजी शुरू हो जाएगी। इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए अफरीदी की जगह मिस्बाह उल हक को टीम का कप्तान बनाया गया है। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तौकिर जिया ने कहा, ‘‘एजाज बट के इस फैसले से टीम में और गुटबाजी शुरू हो जाएगी।’’ पूर्व चयनकर्ता और टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम को लगता है कि कप्तान बदलकर टीम ने एक बार फिर अपनी असक्षमता साबित कर दी। पूर्व लेग स्पिनर अब्दुर कादिर ने कहा कि बोर्ड ने अफरीदी को कप्तानी से हटाने का फैसला जल्दबाजी में किया। (भाषा)